सरायपाली
सरायपाली: इस…. मिठाई के लिए उमड़ती है बच्चों की भीड़
सरायपाली (काकाखबरीलाल). ब्लॉक में इस समय दिन में गर्मी लग रही है वही रात के समय ठंड अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसके साथ ही सुबह सुबह बच्चे व बडे़ सभी लोगों को धुप में खड़े होते देखा जा सकता है. और इसी बीच सुबह सुबह बम्बई मिठाई साईकिल में पहुँच जाते है जिसे खाने के लिए बच्चों में खासा उत्साह देखा जा सकता है. बच्चे बम्बई मिठाई पैकेट पैकेट खा जाते हैं, और स्वादिष्ट भी रहता है. इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में बम्बई मिठाई वाले घुमते हुए देखे जा सकते हैं.