शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,केना में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का कार्यक्रम आयोजित हुआ
( सराईपाली काकाखबरीलाल).
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी पत्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार आज 25 जनवरी 2020 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- केना में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का कार्यक्रम आयोजित हुआ
कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता शैलेंद्र कुमार नायक ने बताया कि प्रतिवर्ष 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का आयोजन पूरे भारत में किया जाता है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाता के मताधिकार से ही लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। निष्पक्ष और सही का चुनाव दीर्घकालिक एवं सुयोग्य, लोकतांत्रिक सरकार का आधार बनती है। हमारे देश में पंचायतीराज व्यवस्था से इसे और मजबूती मिलती है। अतः अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। व्याख्याता अनूप कुमार मेश्राम ने सभी को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए शपथ दिलवाया। व्याख्याता रूद्रसिंह राय ने विद्यार्थियों को शपथ दिलवाया कि वे अपने घर-परिवार के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। संस्था प्राचार्य एम.एल.नायक, व्याख्याता गण पी.एन.बेहरा, जी.एस.होता, ए.व्ही.एक्का, निर्मल प्रधान, प्रीति उबोवेजा, वंदना बड़घैया, चेतना निबरगिया, मंजूषा तिग्गा, अनुज बरेठ, राकेश प्रधान की विशेष उपस्थिति रही।