देश-दुनियासरायपाली
श्याम तांडी को बड़ी राहत,,मिला जाति मामले में क्लीन चिट
रामकुमार नायक,काकाखबरीलाल,सरायपाली:- छत्तीसगढ़ के सरायपाली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्याम तांडी की जाति को लेकर की गई आपत्ति पर सुनवाई करते हुए आरओ आलोक पाडे ने जाति प्रमाण पत्र को वैध मानते हुए फैसला सुनाया है। बतादे कि जाति प्रमाण पत्र को लेकर चुनौती नही दी गई थी।
आपत्तिकर्ता निर्दलीय उम्मीदवार सेेतराम भास्कर की तरफ से बहस करते हुए अधिवक्ता व कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने इसे छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति के आधार पर अनुचित लाभ उठाने का गंभीर मामला बताया। बचाव पक्ष तांडी के अधिवक्ता मनीष निगम ने कहा कि जाति माामले पर सुुनने का अधिकार आरओ को नहीं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देकर कटाक्ष किया। करीब आधा घंटा तक दोनो पक्षों के तर्क सुनने और दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद अहम निर्णय सुनाया।