सरायपाली: बी0एड0 विद्यार्थियों का ग्रामीण शैक्षणिक भ्रमण पैंकिन में
सरायपाली (काकाखबरीलाल).रामचण्डी महाविद्यालय सरायपाली के छात्राध्यापकों द्वारा ग्राम पैकिन में एकदिवसीय ग्रामीण शैक्षणिक भ्रमण किया गया । जहॉ पर छात्राध्यापकों के द्वारा शिक्षा ,पर्यावरण, नशामुक्ति , स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए ग्रामीणो के समक्ष जागरूक करने के लिए जनजागरूकता रैली निकाली गयी ।
प्राचार्य डा0एन0के0भोई द्वारा महाविद्यालय का परिचय एवं ग्रामीण भ्रमण उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई साथ ही विद्यार्थियों के प्रयास का सराहना करते हुए कहाकि वास्तव में शिक्षा से ही सामाजिक कुरितियॉ समाप्त होगी । प्रदीप बारीक बी0एड0 विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में शिक्षा ,स्वच्छता पर नुक्कड-नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
तत्पश्चात् ग्रामीणों के प्रत्येक परिवार में सम्पर्क कर शिक्षा एवं साक्षरता से जुड़े सामाजिक विषयों पर प्रश्नावली के माध्यम से सर्वेक्षण किया गया। अंत में छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रामचण्डी महाविद्यालय व शा0उ0माध्य0विद्यालय पैंकिन के छात्र/छात्राओं संयुक्त तत्वाधान में विविध छत्तीसगढ़ी , उड़िया , हिन्दी ,आधारित शिक्षायुक्त कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनोज तिवारी , शाला विकास प्रबंधन समिति पैकिन , विशिष्ट अतिथि के रूप में वाय भोई (शा0उ0मा0वि0पैकिन) , श्री बी0एल0 ताण्डी (वरिष्ठता व्याख्याता) , श्री वी0सी0 साहू (संकुल समन्वयक , केन्द्र-पैकिन ) एन0के0बारीक (प्रधान पाठक पैकिन ) ,विरेन्द्र तिवारी (अध्यक्ष,शाला विकास समिति ), दयानंद साव , रत्नाकर कर (सेवानिवृत्त शिक्षक ) के0के0 तिवारी (सेवानिवृत्त शिक्षक ), बी0एल0ताण्डी , राजेन्द्र चौधरी (प्राचार्य , प्रतिभा कॉलेज) कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ0एन0के0भोई (रामचण्डी महाविद्यालय सरायपाली) उपस्थित रहे । कार्यक्रम में कॉलेज के रजनी प्रधान , सुनील पटेल ,लवकुमार पटेल , भरत प्रधान एवं समस्त स्टॉफ का योगदान रहा ।