सरायपाली:पाटसेन्द्री में बैकलेस- डे के दिन पूर्व व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत दर्जी के कार्यों का वर्णन
शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री में सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को मानसिक प्रताड़न शरीरिक दण्ड देना आर. टी.ई. 2009 में कानूनन अपराध बताया गया है अतः बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए शारीरिक दण्ड केविकल्प के रूप में बच्चों में सकारात्मक अनुशासन एवं बच्चों को कार्य में व्यस्तता रखते हुए उन्हें बिना दण्ड के अच्छी शिक्षा प्रदान किया जा सकता है। बैकलेस- डे के दिन पूर्व व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत दर्जी के कार्यों का वर्णन किया गया इसके तहत शासकीय प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों द्वारा साया का निर्माण किस तरह से किया जाता है तथा इसकी सिलाई किस प्रकार से किया जाता है इसका मापन किस प्रकार से किया जाता है इन गतिविधियों पर कार्य किया गया जिसमें चंद्रशेखर पटेल द्वारा कपड़ा काटा गया एवं चंद्रभानु पटेल द्वारा माप लिया गया इस प्रकार दोनों के द्वारा साया का निर्माण किस प्रकार से किया जाता है इस विषय पर बच्चो के सामने चर्चा किया गया। प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल द्वारा एक विद्यार्थी को लाकर उसके आकार का साया बनाया गया जिसमे कमर 28 लंबाई 30 इंच था ।साथ ही बच्चों को यह बताया गया कि इस प्रकार से छोटे-छोटे कार्यों के द्वारा जीवन यापन का कार्य किया जा सकता है साथ ही व्यापार के विभिन्न क्षेत्रों जैसे सिलाई मशीन ,केला ठेला, इत्यादि विषयों पर चर्चा किया गया इस कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रशेखर पटेल, सविता पटेल ,राजेंद्र कुमार निर्मलकर, नमिता पटेल, अनसूया पटेल, ममता पाणिग्रही एवं संदीप कुमार भोई उपस्थित थे।