बड़ेसाजापाली में धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस समारोह
काकाखबरीलाल@भंवरपुर। विश्व आदिवासी दिवस समारोह 18 अगस्त रविवार को बड़े धूम धाम से बड़े साजापाली परिक्षेत्र में मनाया गया। इस अवसर पर आदिवासी युवा प्रभाग सरायपाली बसना के युवा अपने सभी युवा साथियों के साथ हुए सम्मिलित। समारोह का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े साजापाली के विद्यालय परिसर में किया गया। पुरखा देवी देवताओं का पूजा अर्चना करने के पश्चात आदिवासी युवा प्रभाग सरायपाली बसना के युवाओं एवं सर्व आदिवासी समाज परिक्षेत्र बड़े साजापाली के समाज प्रमुखों के नेतृत्व में कर्मा दल, मेलोडी और डीजे के साथ भव्य रैली निकाली गई। स्कूल प्रांगण से रैली निकाल कर पूरे बड़े साजापाली गांव में भ्रमण किया जिसमें परिक्षेत्र बड़े साजापाली के आस पास के गांवों के ग्रामीण सामिल हुए रैली के दौरान आदिवासी युवा प्रभाग सरायपाली बसना के युवाओं के साथ अपने सांस्कृतिक नृत्यों में पूरा बड़े साजापाली परिक्षेत्र झूम उठा समारोह में सम्मिलित हुए ग्रामीण और युवाओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। पूरे गांव भ्रमण के पश्चात रैली सभा में परिवर्तित हो गई जहां युवाओं और बच्चों के द्वारा अपनी आदिवासी संस्कृति को उजागर करते हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और खेल, शिक्षा, समाज सेवा एवं अनेक कलाओं में पारंगत युवाओं और छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में सरायपाली की विधायक श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद जी एवं राजा देवेंद्र बहादुर सिंह जी सामिल हुए जिनका स्वागत मुख्य द्वार पर आदिवासी युवा प्रभाग सरायपाली बसना के युवाओं द्वारा पीला चावल और पुष्प गुच्छ से किया गया। दोनो अतिथियों और सर्व आदिवासी समाज के समाज प्रमुखों द्वारा शिक्षा संस्कृति और आदिवासी समाज के उत्थान के बारे मे बहुत कुछ जानने का अवसर प्राप्त हुआ।
जिसमें रेवतीरमण सिंह सिदार, श्री धर्मेन्द्र सिंह सिदार, सर्व आदिवासी समाज परिक्षेत्र बड़े साजापाली, आदिवासी युवा प्रभाग महासमुन्द, आदिवासी युवा प्रभाग सरायपाली बसना, शहिद वीर नारायण सिंह युवा दल, मां विंध्यवासनी महिला दल आदि से सभी पदाधिकारी और सदस्य सम्मिलित हुए और सबका सहयोग सराहनीय रहा और अपनी संस्कृति, शिक्षा, रोजगार एवं प्रकृति संरक्षण आदि के बारे में अपना संदेश सभी तक पहुंचाया।