सरायपाली
केसराटाल एवं दर्रीपाली में न्योता भोज का आयोजन किया गया
शासकीय प्राथमिक शाला केसराटाल में बोल बम सेवा समिति द्वारा न्योता भोज दिया गया जिसमें बच्चों को भोजन के साथ खीर और पापड़ भी दिया गया इस कार्यक्रम में बोल बम सेवा समिति के सभी सदस्य स्कूल के प्रधान पाठक दीपांजली सिदार, सहायक शिक्षक निरंजन मेहेर, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य ,रसोईया एवं स्वीपर उपस्थित थे। इसी प्रकार शास. प्राथ. शाला दर्रीपाली में अनुपमा सागर के जन्मदिन के शुभअवसर पर बच्चों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक पोषण न्योता भोज में दिया गया। प्रधान पाठक शांति पटेल एवं बच्चों ने सागर मेडम को गिफ्ट भेंट किया। न्योता भोज ग्रहण कर बच्चों ने खुशी जाहिर की।