शासकीय प्राथमिक शाला तरपोंगी में हर्षो उल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
शासकीय प्राथमिक शाला तरपोंगी में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि चंदू लाल साहू, विशिष्ट अतिथि मोहन लाल पटेल,माखन साहू,नाथूराम ध्रुव,विजय दीवान,सेतराम ध्रुव, विशेष अतिथि शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष नीरा साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।सर्वप्रथम प्रातःकाल बच्चों का प्रभात फेरी गगन भेदी नारों भारत माता की जय, महात्मा गांधी की जय, पंडित जवाहरलाल नेहरू की जय, सुभाष चंद्र बोस की जय,भगत सिंह की जय, रानी लक्ष्मीबाई की जय, जय जवान जय किसान, वंदे मातरम, हर- घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा से आसमान गूंजने लगा। रिमझिम बौछारों में भी बच्चे कतार में गाँव की गलियों में भ्रमण करते हुए पुनः स्कूल पहुंचे। भारत माता की जय, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के जयघोष के साथ तिरंगे झंडे की पूजन अर्चन चंदन तिलक दीप प्रज्जवलित कर ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान एवं राज्य गीत की धुन पर देशभक्ति का भाव देखने को मिला।
विद्या की देवी मां सरस्वती भारत माता की पूजा अर्चना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों ने देश भक्ति गीत, कविता, कहानी, देश भक्ति नृत्यों से वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया। बच्चों का उत्साह वर्धन गणमान्य नागरिकों और पालकों ने ताली की गड़गड़ाहट से किया। मुख्य अतिथि चंदू लाल साहू ने आजाद भारत का महत्व बताया। अंग्रेजो से किस प्रकार हमारे नेताओ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और क्रांतिकारियों ,महिला पुरुष सब ने आजादी के लिए समर्पित होकर किए गए संघर्ष को समझने और जानने के लिए आग्रह व अनुरोध किया। शिक्षा के लिए बच्चो को प्रेरित किया। आने वाले समय में शासकीय प्राथमिक शाला तरपोंगी को किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आश्वासन दिया। गांव में शिक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए सभी गांव वालो से संकल्प लिया। अपने उद्बोधन में बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रतिदिन स्कूल आने और खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चों की हौसला बुलंद करने के लिए नवल चंद साहू के द्वारा पेंसिल, पेन, कॉपी से पुरस्कृत किया गया। बच्चे पुरस्कार पाकर खुशी से झूम उठे। सहायक शिक्षक अमित कुमार उइके ने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने, खूब पढ़ाई करने और अपने माता-पिता,गांव का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर-घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के बारे में बताया गया। विद्यालय में किए गए नवाचार और कक्षा साज – सज्जा के बारे में एवम् कार्यक्रम में आए अतिथि,पालकों व गणमान्य नागरिकों को विद्यालय भ्रमण कराया गया जिसे देख कर सभी ने विद्यालय की काफी प्रशंसा की ।विद्यालय की प्रधान पाठिका गायत्री चंद्राकार ने समापन संबोधन में विद्यालय के आगामी योजनाओं की जानकारी दी और बच्चो को प्रतिदिन विद्यालय आने और पालकों को घर पर बच्चो को पढ़ाने के लिए कहा गया।अंत में मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन मोहन लाल पटेल के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य,मितानिन जानकी साहू,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भुनेश्वरी दीवान,पालक गण एवं बच्चे उपस्थित रहे।