सरायपाली

सरायपाली:नशामुक्ति जागरूकता रैली आयोजित

 

नशामुक्त भारत अभियान के तहत “विकसित भारत मंत्र,भारत हो नशे से स्वतंत्र” थीम पर स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय सरायपाली में विद्यार्थियों शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से नशामुक्ति जनजागरुकता रैली माननीय प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से नियुक्त सेजेस सरायपाली,शाला प्रबंधन समिति (एस.एम.सी.) के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ आशीष दास, मा.स.गो.मंदिर स्कूल सरायपाली के नवनियुक्त एस एम सी अध्यक्ष कमल किशोर अग्रवाल,पालक समिति अध्यक्ष कमल पटेल,पालक सदस्य द्वय चंपालाल डडसेना एवं राजेश अग्रवाल,प्राचार्य मनोज पटेल द्वारा साथ रवाना किया गया।
जनजागरुकता रैली प्रभारी/प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी के नेतृत्व में नशामुक्ति हेतु रैली निकाली गई तथा सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण कराया गया,बच्चों ने नशामुक्ति संबंधी चित्रकला का प्रदर्शन इस रैली में किया और नशामुक्ति संबंधी खूब नारे लगाए और नगर पालिका परिषद सरायपाली के वार्ड में रैली निकालकर आमजन तक नशामुक्ति का संदेश पहुंचाया।
इस दिन विशेष पर खेलकूद अंतर्गत खो- खो खेल का अभ्यास भी कराया गया।
सेजेस एस.एम.सी.अध्यक्ष डॉ आशीष दास ने कहा कि नशा करना है तो पढ़ाई- लिखाई जैसे सद्गुणों का नशा कीजिए। हमें किसी भी परिस्थिति में मादक द्रव्यों,गुटखा आदि का नशा नहीं करना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी नशामुक्त समाज बनाने जागरूक /प्रेरित करना चाहिए। मा.स.गो.स्कूल एस.एम.सी. अध्यक्ष कमलकिशोर अग्रवाल ने बच्चों से कहा कि विद्यार्थी जीवन में मोबाईल का अति उपयोग करना किसी नशा से कम नहीं है। इसलिए नशामुक्ति हेतु हमें सतर्कता की जरूरत है।
सेजेस पालक समिति अध्यक्ष कमल पटेल ने कहा नशा,नाश की जड़ है। इसलिए इससे दूरी बनाए रखना लाभप्रद है। नशामुक्त रहकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने की जरूरत पर बल दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ आशीष दास एवं व्याख्याता प्रदीप नारायण सेठ द्वारा दसवीं एवं बारहवीं में प्रावीण्य सूची में आने पर प्रतिभाशाली विद्यार्थी को ट्रॉफी,मैडल एवं पाँच हजार रूपए की नगद राशि पुरस्कार स्वरुप देने की घोषणा की गई।
सेजेस प्राचार्य मनोज पटेल ने अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण से शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु सहयोग देने की अपील की।कार्यक्रम संचालन व्याख्याता नरेश पटेल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर व्याख्याता लता साहु,महेश नायक, प्रदीप नारायण सेठ,मीना एस.प्रकाश,सुब्रत प्रधान, नरेश पटेल,जलंधर वर्गे,दिनेश कर,प्रवीण तिवारी,रेखा पुरोहित,उमा नायक,हरिश चौधरी,ज्योति सलूजा,लक्ष्मी चौधरी,मौसमी माथुर,शिवेंद्र सिंह सोनवानी, साकेत राजवाड़े,मंजिला चौधरी,सीएसी कामता पटेल, प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी,शिक्षिका रश्मि राजा, शिक्षक श्यामसुंदर दास ,विनोद कुमार चौधरी,गजानंद प्रधान,विशिकेशन नैरोजी,हिमाद्री प्रधान,प्रधान पाठक आशा शर्मा,सहा.शिक्षक एल.बी.पात्रो, नेतराम पटेल,धनपत सिदार,भारती सिदार,शोभाराम भोई,नेहा दास साहु,गुलाब चौहान,अक्षय भोई,रोहित कुमार मुन्ना,सविता सिदार, घसियाराम चौहान,गीती बरिहा, गोमती बरिहा,केशवप्रसाद चौहान आदि के साथ स्कूली बच्चों एवं पालकों तथा खूब योगदान रहा।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!