ऑल इंडिया बुडो सोतो कराटे में जिले प्रतिनिधित्व किया खिलाडिय़ों ने
सरायपाली:ऑल इंडिया बुडो सोतो कराटे एसोसिएशन द्वारा 20 जुलाई को स्टेट लेबल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन मंदिर हसौद रायपुर में किया गया था । जिसमें महासमुंद जिले के 10 खिलाड़ियों ने भाग लेकर जोरदार प्रदर्शन कर चैम्पियनशिप में पहला स्थान पर अपना नाम कर लिया। संगठन प्रमुख सेंसाई भोजराज साहू, टीम प्रभारी त्रिलोचन पटेल, मुख्य कोच जयंती साहू, सहायक अनिता बरिहा , सीमा सिदार, कु. रजनी सिदार, कु. गितेशवरी सिदार ,कु. टिकुबाई राठिया, अंनपूर्णा सिदार , नारायण कुमार, अजय साहू 10 खिलाड़ियों का जोरदार प्रदर्शन रहा । इन 10 खिलाड़ी का चयन 28 अगस्त को कोलकाता में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप हेतु किया गया। सभी खिलाड़ियों को जिले के संगठन संरक्षक सुंदर लाल डडसेना , देवनारायण बरिहा , गणेश कुमार , मुरलीधर डडसेना , यशवंत जाल ,प्रमोद मांझी बृजलाल साव, हुकलाल साहू, खिरबाई राठिया, तोषराम चौधरी सहित सभी पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।