भक्ति रस में डूबने पिथौरा वासी तैयार
नंदकिशोर अग्रवाल,पिथौरा नगर-नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर तैयारी हुई पूरी ।आज दिन बुधवार से मां दुर्गा की भक्ति में डूबने को सारे पिथौरा वासी तैयार हो गए ।नगर के तमाम चौक चौराहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पंडाल को अंतिम रुप दिया जा चुका है। वहीं माता की मूर्ति को भी मूर्तिकार अंतिम रूप देने में भिड़े हुए हैं। सुबह से ही तैयार माता की मूर्ति को भक्त पंडाल की ओर ढोल नगाड़े के साथ जयकारे लगाते हुवे पंडाल की ओर ले जाते रहे। शहर के अधिकांश माता के भक्तों द्वारा दुर्गा की स्थापना की जाती है जिसके लिए विभिन्न मोहल्लों में प्रतिमा की स्थापना का कार्य पूर्णता की ओर है। शहर में नवरात्रि को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है पिथौरा में लगभग 8 प्रमुख समितियों द्वारा दुर्गा जी की पूजा की जाती है जिसमें हाई स्कूल मैदान ,मछली बाजार, अग्रसेन चौक, मंदिर चौक ,गार्डन चौक, शारदा चौक ,गॉर्डन चौक , इंदिरा कॉलोनी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी भक्ति का महौल बनने लगा है।बाजार में माता का पंडाल एवम देवालयों को सजाने हेतु साज सज्जा का सामान तथा पूजन सामग्री की खरीददारी हेतु काफी रौनक देखी गई।इसके साथ ही मंदिर चौक में दुर्गा मंदिर, परमेश्वरी धाम,फारेस्ट मंदिर में भी ज्योत जलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। तथा इन जगहों पर गरबा तथा डांडिया के लिये भी पंडाल बना कर नृत्य हेतु अलग से ब्यवस्था की गई है।जहाँ श्रद्धालु भक्ति मय माहौल में मां दुर्गा की उपासना कर नृत्य करते हुवे मां को रिझाएगें।