बसना
बसना: ससूर ने कि बहु कि पिटाई
बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रजनी चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम गढपटनी की निवासी है गृहणी है कक्षा 08 वीं तक पढी है दिनांक 04.07.2024 के सुबह करीबन 08.00 बजे अपने घर के बाहर गली में खडी थी उसी समय ससुर दयाराम चौहान व सास गेममती चौहान दोनो एक राय होकर पुराने घरेलू बात को लेकर अश्लिल गाली गलौच कर ससुर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे डण्डे मारपीट किया जिससे गर्दन में चोंट आने से दर्द हो रहा है घटना को देखकर पुत्र रविशंकर चौहान व बहु पार्वती चौहान देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं । गाली गलौच करते समय सुनने में खराब लग रहा था पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.