महासमुंद(काकाखबरीलाल)। बसना क्षेत्र में महिला अपराध लगातार बढ़ते जा रहा है ,विगत एक माह में लगभग 5 – 6 सेंसटिव मामले बसना थाना पहुँच चुका है। बसना थाना क्षेत्र में एक महिला का निवस्त्र फोटो वायरल हुआ है। इस फोटो के बदले आरोपी युवकों ने डेढ़ लाख की फिरौती मांग की थी नहीं दिए जाने पर फोटा वायरल कर दिया। अब इस मामले में बसना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पहले महिला से दोस्ती किया, फिर बातों ही बातों में उक्त महिला से उनकी नग्न तस्वीर भी मांग लिया। फिर क्या था जैसे ही विवाहित महिला का नग्न तस्वीर मिलते ही उसे आरोपी द्वारा ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया गया। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा महिला के गांव का बना व्हाट्सएप ग्रुप में नग्न तस्वीर वायरल करने की धमकी भी दिया जाता था, इसकी कड़ी जांच जारी है,मोबाइल भी परीक्षण के लिए भेजने की तैयारी है
ज्ञात हो कि आरोपी द्वारा पहले 1 लाख रुपए की डिमांड की फिर बाद में 50 हजार की मांग की गई। अन्यथा आरोपी युवक द्वारा नग्न फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी गई। अंतत: जब मांगी गई राशि नहीं मिल पाया तो आरोपी युवक ने महिला की नग्न तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। रिपार्ट पर बसना पुलिस ने आरोपी संजय पटेल लोहड़ीपुर और संतरात पटेल के खिलाफ धारा 34-IPC, 385-IPC, 509(क)-IPC, 67(A)-INF के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया है। हालांकि अब तक आरोपी युवकों की गिरफ्तारी नहीं हो पाया है।