संवरा आदिवासी सहित अन्य जाति की लिपिकीय त्रुटी संसोधन कैबिनेट प्रस्ताव की मंजूरी पर खुशी की लहर
लालचंद वैष्णव
आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री डॉ रमन एवं संसदीय सचिव रूपकुमारी का माना आभार
पिथौरा। स्थानीय विधायक रूपकुमारी चौधरी के कार्यालय के समक्ष आदिवासी समाज के पदाधिकारी एकत्रित हो कर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक रूपकुमारी चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञातव्य है कि इसी माह की 10 तारीख को पिथौरा खेल मैदान में शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस समारोह अवसर पर आदिवासी समाज एवं क्षेत्रीय विधायक ने मुख्यमंत्री से लिपिकीय त्रुटि पर संसोधन करने की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस पर जल्द संसोधन के संकेत दिए थे। इसके पूर्व भी बसना रूपकुमारी चौधरी के नेतृत्व में दो बार आदिवासी समाज मुख्यमंत्री जा कर जातिगति लिपिकीय त्रुटी सुधारने एवं अन्य मांग रख चूका है। संवरा सहित अन्य जाति में लिपिकीय त्रुटि की वजह से 14 वर्षों से आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा था। लिपिकीय त्रुटि आदिवासी समाज समय-समय पर आंदोलन भी कर चुका है। आज 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने लिपिकीय त्रुटि दूर करने संबंधित मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने की खबर हुए पा कर
आदिवासी समाज के लोग संगठित हो कर रूपकुमारी चौधरी के कार्यालय पहुँचे एवं जमकर आतिशबाजी की एवं मिठाई बाँट कर अपनी खुशी जाहिर की एवं मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रूपकुमारी चौधरी का आभार व्यक्त किया। आदिवासी समाज ने वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश चौधरी को मिठाई खिला कर बधाई दी। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज प्रदेश सचिव गोलू रावल, कौड़िया आदिवासी समाज अध्यक्ष रनसाय ठाकुर, मिनकेतन भोई, गंगाधर बरिहा, मोहन ठाकुर, झगरू बरिहा, मनराखन ठाकुर, अनुराग रावल, प्रीतम सिंह दिवान, श्याम नेताम, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रीतराम सूर्ये, महामंत्री पुष्पराज गजेंद्र, नरेश सिंघल, वीरेंद्र तिवारी, भाजयुमो जिला महामंत्री विक्की सलूजा, विधायक प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा, अलोक त्रिपाठी, योगेश मंडल, दुर्गेश सिन्हा, मयंक पांडेय, अभिषेक जोसेफ, आत्माराम डड़सेना, महेंद्र सोनी, आलोक राजपूत सहित बड़ी अन्य लोग उपस्थित थे।