देश-दुनिया

भस्करापाली में दुर्गोत्सव पर होगा डांस प्रतियोगिता एवं रंगारंग कार्यक्रम

रामकुमार नायक,काकाखबरीलाल,पिरदा:-महासमुंद जिले के पिरदा के समीपस्थ ग्राम भस्करापाली में हर वर्ष क्षेत्र के डांस में रुचि रखने वालों के लिए विशेष प्रतियोगिता की आयोजन की जाती है यह आयोजन प्रायः नवरात्रि दुर्गा उत्सव के अवसर पर भस्करापाली के ग्राम वासियों द्वारा आयोजन की जाती है इस डांस प्रतियोगिता में डांस में रुचि रखने वालों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाती है भस्करापाली के आयोजन समिति के सदस्यों से खास बातचीत करने से पता चला कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा प्रतियोगिता में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रहेगी एवं बाहर से आए हुए प्रतिभागियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा किया जाएगा यह डांस प्रतियोगिता 17 अक्टूबर 2018 को भस्करापाली में होने वाला है,

नवयुवक दुर्गोत्सव समिति भस्करापाली के आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर आयोजन करने की मंशा है आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि दिनांक 10 अक्टूबर 2018 से 12 अक्टूबर 2018 इन 2 दिनो परदा टॉकीज का कार्यक्रम रहेगा 13 अक्टूबर 2018 दिन शनिवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध राजा भरथरी नाटक ग्राम ढालम का द्वारा होने वाला है 14 अक्टूबर 2018 रविवार को पुनः परदा टॉकीज का आयोजन एवं 15 अक्टूबर 2018 दिन सोमवार को क्षेत्र के सुप्रसिद्ध राजा गोविंद चंद नाटक ग्राम डोंगरीपाली द्वारा का मजा भस्करापाली एवं आसपास के क्षेत्रवासियों मिलकर उठाएंगे 16 अक्टूबर 2018 दिन मंगलवार को बलदीडीह का प्रसिद्ध गम्मत पार्टी दिया के अंजोर और 17 अक्टूबर 2018 दिन बुधवार को डांस प्रतियोगिता 18 अक्टूबर दिन गुरुवार को झनकपुर का प्रसिद्ध गम्मत पार्टी एवं 19 अक्टूबर 2018 दिन शुक्रवार कोलदा खल्लारी का गम्मत पार्टी माया के संदेश जैसे रंगारंग कार्यक्रम भस्करापाली में होने वाला है

दिनांक 17.10.18 को होने वाले डांस प्रतियोगिता में भाग लेने एवं अपना नाम सुनिश्चित करवाने के लिए प्रतिभागी इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।

गुण सागर पटेल-79 7409 2078,
नीलकुमार पटेल-93406 21500, कृष्ण कुमार चौहान-70490 23230, टेकराम पटेल-91312 82860, सुनील पटेल-9340 838852, गोरेलाल चौहान-89590 80094, निर्मल पटेल-93 4005 3806, अनिल पटेल-79 9980 7140,लीलाम्बर पटेल- 97544 04022,

सहयोगी रिपोर्टर:-अजय पटेल,काकाखबरीलाल

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!