छत्तीसगढ़
दो जवान घायल
माओवादियों के लगाए आईईडी (IED) की चपेट में आकर एसटीएफ के दो जवान घायल हो गए. दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है जानकारी के अनुसार, एसटीएफ की टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी. गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीडिया के जंगलों में माओवादियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए, जिन्हें टीम के दूसरे जवान कैंप ला रहे हैं. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है.