महासुमंद
महासमुंद: लोकसभा निर्वाचन के दौरान धनबल, प्रलोभन आदि के दुरुपयोग को रोकने कार्रवाई दल गठित
महासमुंद( काकाखबरीलाल).मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला महासमुंद में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान धनबल, प्रलोभन आदि के दुरुपयोग को रोकने तथा सभी प्रवर्तन एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक द्वारा संयुक्त कार्रवाई दल का गठन किया गया है। दल में अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, जिला आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव एवं वाणिज्यकर अधिकारी आशुतोष भोई होंगे।