सुदर्शन डीपा में न्योता भोज का आयोजन
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत शासकीय प्राथमिक शाला सुदर्शन डीपा अर्जुण्डा संकुल केन्द्र किसड़ी में सहायक शिक्षक विमला पटेल ने अपने सुपुत्र दिपांशु पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में न्योता भोज का आयोजन कराया न्योता भोज में पूरक पोषण आहार के रूप में खारा, मीठा और फल का वितरण किया गया। उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सभी बच्चों ने जन्मदिन की ढेर सारी बधाई देते हुए न्योता भोज का खूब आनंद उठाया| न्योता भोज के लिए शास. प्राथमिक शाला सुदर्शन डीपा के प्रधान पाठक सावित्री बारीक ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में शाला परिवार एवं संकुल समन्वयक नेहरू लाल चौधरी भी सम्मिलित हुए।साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत आप अपने जन्म दिवस,विवाह या किसी भी खुशी के अवसर पर बच्चों के साथ मिलकर मना सकते हैं इस योजना से समुदाय के बीच अपनेपन की भावना विकसित करने में मदद करेगा साथ ही इसके तहत पोषण तत्व युक्त भोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा।