सरायपाली: चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
सरायपाली (काकाखबरीलाल).शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में 30 मार्च 2024 को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।चित्रकला प्रतियोगिता पर्यावरण व आसपास के वातावरण विषय पर आधारित था।जिसमें प्रकृति के बदलते मौसम,पौधों के विभिन्न प्रकार , हवा के करतब, हवा से चलने वाली मशीनों को बताया गया।जिसमें कक्षा पहली से पाँचवीं के बच्चों ने भाग लिया । सभी बच्चों ने चित्र बहुत ही सुंदर बनाया इस प्रतियोगिता के निर्णायक प्रधान पाठक दुर्वादल दीप के द्वारा सभी चित्रों को जांचकर, परखकर बच्चों की प्रतिभा को देखकर बखूबी निर्णय दिया। चित्रकला में प्रथम कु. वीरा चौहान कक्षा पांचवी, दूसरा डमरू भोई कक्षा चौथी, कु.अनमोल भोई कक्षा पहिली अपना स्थान बनाया। प्रधान पाठक ने बच्चों को चित्र बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया।दीप जी ने चित्रकला की विशेषताओं को बताते हुए आगे बढ़ने के तरीके बताएं। प्रतिभागियों को कलर पेंसिल देकर प्रोत्साहित किया गया।