महासुमंद
महासमुंद:चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया
महासमुंद (काकाखबरीलाल).भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महासमुंद लोकसभा क्रमांक 09 के महासमुंद, खल्लारी, बसना व सरायपाली के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक मनीष कुमार दबास (आई.आर.एस.) ने आज महासमुंद अंतर्गत चेक पोस्ट एसएसटी कनेकेरा एवं चिंगरौद का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने यहां तैनात स्थैतिक निगरानी टीम से जानकारी लेकर संधारित पंजी का अवलोकन भी किया। उन्होंने 24 घंटे सतत निगरानी के निर्देश दिए तथा किसी भी तरह के अवैध परिवहन और निकासी पर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान लाइजनिंग अधिकारी एवं उप वनमंडलाधिकारी श्री अब्दुल वहीद खान मौजूद थे।