बसना: स्कुटी चालक ने राजमिस्त्री के बाईक को मारी ठोकर
बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में जगत कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भतकुन्दा थाना सांकरा का निवासी है खेती किसानी का काम करता है । कि दिनांक 19.03.2024 को लडका नरेन्द्र कुमार जो राजमिस्त्री का काम करता था अपने साथी मजदुर बंसता भोई, मोनिका भोई निवासी जर्रा के साथ अपने रिश्ते के भाई राजेन्द्र चौहान के मोटर सायकल CD डीलक्स क्रमांक CG06GA8420 में काम करके बसना से अपने घर ग्राम भतकुन्दा जा रहा था बसना से बिलाईगड रोड में ग्राम खेमडा के पास पहुंचा था तभी सामने की ओर से आ रही स्कूटी क्रमांक CG06 CW 9880 के चालक आर्यन नौरोजी ने अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर बेटे के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मोटर सायकल में सवार तीनों व्यक्ति वाहन समेत गिर गये। जिससे नरेन्द्र कुमार के दाहिना पैर, चेहरा में, मोनिका भोई के पैर की उंगली में व बसंता भोई के हाथ में चोट आई है जिसे ईलाज के लिये डायल 112 के माध्यम से शासकीय अस्पताल बसना लेकर गये थे जहां से रिफर करने पर पुत्र नरेन्द्र कुमार को रिम्स अस्पताल रायपुर में ले जाकर भर्ती किये हैं पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.