सरायपाली
सरायपाली:संकुल स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
सरायपाली( काकाखबरीलाल).दिनांक 11 मार्च 2024 को संकुल स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन संकुल केंद्र किसड़ी में रखा गया। जिसमें प्राथमिक स्तर पर हिंदी में प्रियांशु साहू शस.प्राथ. शाला किसड़ी, अंग्रेजी में कु. नेहा साहू शास. प्राथ. शाला सलडीह तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर हिंदी में कु. त्रिपुरा बारीक और अंग्रेजी में कु.गायत्री ओगरे ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। इसी प्रकार संकुल केंद्र लांती में उच्च प्राथमिक स्तर में प्रथम कु. कामिनी विश्वकर्मा परसकोल, द्वितीय कु. राखी साहू लांती ,प्राथमिक विभाग में कु. मोनिका सेठ लांती, द्वितीय कु. ज्योति बुड़ेक खरनियांबहाल ने अपना स्थान बनाया। संकुल स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान पर आए सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा उन्हें जोन स्तर पर प्रदर्शन करने हेतु बधाई और शुभकामनाएं दी ।