सरायपाली:योग शिविर का आयोजन
सरायपाली( काकाखबरीलाल).शासकीय प्राथमिक विद्यालय करनापाली में मुख्य योग प्रशिक्षक कन्हैयालाल पटेल (गायत्री परिवार, पूर्व सरपंच सागरपाली) जी के द्वारा योग शिविर का आयोजन दिनांक 06 मार्च से 12 मार्च 2024 तक प्रातः 6:30 से 8:30 बजे तक आयोजित किया जा है जिसमें प्रथम दिवस में सरपंच खीरसागर पटेल एवं ग्रामीण पालकों के द्वारा मां भारती, मां सरस्वती जी की तैल चित्र की पूजन के साथ शुभारंभ किया गया ।
इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक श्री कन्हैयालाल पटेल जी के द्वारा योग के विभिन्न आयामों को लेकर चर्चा परिचर्चा कर योगाभ्यास कराया गया।
प्रधान पाठक गिरधारी साहू जी ने ” करो योग रहो निरोग “एवं द्वय शिक्षक वीरेंद्र कुमार कर,दूधनाथ साहू ने भी इस योजना का खूब प्रशंसा की। साथ ही सरपंच खीरसागर पटेल, शाला विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल , उपाध्यक्ष संतलाल यादव, कमल पटेल, महेश पटेल हेमचरण सिदार आदि ग्रामीणों ने भी इस शिविर का लाभ लिया।
साथ ही विगत दिनों विद्यालय में आयोजित किए गए वार्षिक उत्सव में प्राप्त राशि से बच्चों को कालेज कापी पहली एवं बालवाड़ी के बच्चों को आल इन वन की कापी वितरण किया गया। इस पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल मुख्य अतिथि के रूप में ताराचंद साहू जी (जनपद सदस्य), विशिष्ट अतिथि तिरीथ पटेल (समन्वयक संकुल केंद्र खोगसा), सोहन पटेल जी (पूर्व जनपद सदस्य) के समक्ष वार्षिक उत्सव के कुछ झलकियां प्रस्तुत किया गया जो वैदिक गणित प्रश्न मंच मुख्य केन्द्र बिन्दु रहा।जिसे देखकर अतिथि भी हतप्रभ रह गए। जनपद सदस्य ताराचंद साहू जी ने बच्चों के उत्साह वर्धन और कब बुलबुल की ड्रेस हेतु नगद राशि 3000 ₹ की आर्थिक सहयोग संस्था प्रदान किए , वहीं उपस्थित तिरीथ पटेल सर जी ने भी कुछ आर्थिक सहयोग प्रदान किए। साथ ही सोहन पटेल जी ने भी इस विद्यालय के गणितीय कार्यक्रम को मंत्रियों तक पहुंचाने और मिलवाने की बात कही।
उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख दूधनाथ साहू जी ने दी ।