सरायपाली: खैर लकड़ी जब्त
सरायपाली (काकाखबरीलाल).वन विभाग के द्वारा मुरमुरी चौक के पास एक स्थान पर छिपा कर रखी हुई 230 नग खैर लकड़ी को जब्त किया है और लकड़ी स्वामी की पतासाजी की जा रही है। वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि मुरमुरी चौक के पास भेरूडीपा में आबादी जमीन में पैरा के अंदर ढककर 230 नग खैर लकड़ी को छिपाकर रखा गया है, जिसका कहीं अन्यत्र परिवहन किया जा सकता है। सूचना पर वन विभाग रेंजर प्रत्यूष टाण्डेय की टीम के द्वारा वहाँ पहुँचकर आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि वह किसी का निजी स्वामित्व का जमीन नहीं है, आबादी वाला है। वन विभाग के द्वारा लकड़ी का बी-वार जारी किया गया और चालान से उसे डिपो लाकर पूरा नाप जोख किया गया। उक्त 230 नग खैर लकड़ी 3.365 घन मीटर, कीमत लगभग 42679.10 रुपए जब्त कर डिपो में रखा गया है और लकड़ी किसका है, इसकी जांच की जा रही है।