छत्तीसगढ़
सरायपाली: निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
सरायपाली (काकाखबरीलाल).मेकअप आर्टिस्ट अभिलाषा राठौर व शशि जाल रायपुर एवं कोमलप्रीत सरायपाली के द्वारा बहनों को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से स्थानीय होटल सिमरन पेले’ में निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्र कुमार पटेल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरायपाली एवं विशिष्ट – अतिथियों में पार्षद स्वर्ण सिंह सलूजा, गूँजन अग्रवाल, जय प्रकाश यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सभी प्रतिभागियों को मोमेन्टो के साथ प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य आर्टिस्ट अभिलाषा ने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपनों को साकार करना एवं बच्चों की प्रतिभा को उजागर करना है। उन्होंने आने वाले समय में ग्रामीण स्तर पर भी निःशुल्क कार्यशाला लगाये जाने की बात कही।