पेट्रोल 100 रुपए के पार, डीजल भी शतक के करीब
पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी कम होने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी में पेट्रोल की कीमते तो आसमान छूता नजर आ रहा है।रायपुर में सबसे ज्यादा आउटर एरिया में पेट्रोल की कीमत बढ़ी हुई हैं। शहर के कई इलाकों में डीजल की कीमत भी बढ़कर 97.75 रुपए पहुंच गई है।
राजधानी में स्पीड पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपए के पार कर चुका थी। अभी स्पीड पेट्रोल 102.88 रुपए प्रति लीटर बिक रही है। आपको बता दे राजधानी में पिछले महीने नॉर्मल पेट्रोल की कीमत 99 रुपए के पार रही, लेकिन सितम्बर महीने के अंतिम दिनों में लगातार कीमत बढ़ती रही और अक्टूबर की शुरुआती दिनों में नार्मल पेट्रोल 100 रुपए प्रतिलीटर बिक रही थी।
रायपुर के पड़ोसी जिलों में खासतौर पर दंतेवाड़ा, बीजापुर आदि जगहों पर ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा ज्यादा होने के कारण वहां नॉर्मल पेट्रोल पिछले महीने ही 100 रुपए से ज्यादा में बिक रहा है। राज्य के कई बड़े शहरों में पेट्रोल 105 रूपये से ऊपर बिक रही है।