काकाखबरीलाल/तेंदुकोना : आजकल बाजारों में खुले आम बंद पैकेटों में बहुत सारी खाने के वस्तुएं बिक रही है, जंहा एक ओर बहुत सारी चीजों में समाप्ती तिथि/ पैके की तिथि तक नहीं लिखी होती वंही बहुत सारे प्रॉडक्ट में खराब हुई खाने की चीजें मिलने की शिकायत आये दिन मिलते रहते हैं।
इसी प्रकार एक मामला महासमुंद जिले के तेंदुकोना का है जंहा पोपट नमकीन अवसान तिथि के बाद भी खुलेआम बाजार में बिक रहा है, पैकेट के अंदर पोपट नमकीन पूरी तरह सडा हुआ मिला, जिसको सेवन करने से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना है,, काकाखबरीलाल के सभी पाठकों को निवेदन किया जाता है कि अपने बच्चों को बंद पैकेट खाने की वस्तुएँ जैसे पोपट नमकीन आदि खिलाने से पहले पोपट के पैकेट को एक बार जरूर चेक करले अन्दर का मिक्चर पूरा सडा हुआ मिला है।
अब देखना है क्या खाद्य विभाग द्वारा इसके ऊपर कार्यवाही करती है,,, या आम लोगों को सड़ी हुई चीजें ही मिलेंगे,, बने रहे काकाखबरीलाल के साथ।।
सदैव पाठको के साथ आपका काकाखबरीलाल