सरायपाली: जगह जगह करतब दिखा रही बच्ची
सरायपाली( काकाखबरीलाल).जिस उम्र में बच्चों के हाथ में कापी व पैंसिल होनी चाहिए थी, उस उम्र में एक छोटी सी 15 वर्षीय बच्ची अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए जान जोखिम में डालकर काम करने के लिए मजबूर है।
इन दिनों सरायपाली में एक 15 वर्षीय बच्ची गणेशी शहर के वार्डों सहित ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों में अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर खतरों से भरे करतब दिखा रही है।
जानकारी के मुताबिक गणेशी बालपुर, सरसीवां छत्तीसगढ़ की रहने वाली है और वह जगह-जगह घूमकर करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन करती है। वह इसी तरह पैसे कमाकर अपने परिवार का गुजर बसर कर रही है। गणेशी एक रस्सी पर चलती है और भिन्न-भिन्न प्रकार के करतब दिखाती है, जिसको देखकर सभी दर्शक आश्चर्यचकित रह जाते हैं। यदि इस करतब को दिखाते समय थोड़ी भी चूक हो जाए तो गणेशी की जान को भी खतरा हो सकता है। वार्डों की गलियों में गणेशी के करतब को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठी हो रही है। लोग उसके करतब को देखकर खुश होते हैं और उसे कुछ पैसे देकर जाते हैं। दिन भर में गणेशी नगर की सड़कों पर कई बार करतब दिखाकर गुजर-बसर के लिए अच्छी रकम जुटा लेती है। इस काम में गणेशी के माता पिता और एक भाई पूरा सहयोग करते हैं।
चर्चा में गणेशी ने कहा कि वह पढ़ाई करना चाहती थी, परंतु गरीबी के चलते उसे गांव-गांव व शहर-शहर जाकर गली व सड़कों पर लोगों को करतब दिखाकर पैसा कमाना पड़ रहा है। गरीबी के कारण उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शासन से भी किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है। इस प्रकार का काम करने वाले लोगों के लिए भी यदि शासन की कोई योजना होती तो उसके परिवार का गुजारा हो जाता और वह पढ़ाई से भी वंचित नहीं होती।