सरायपाली: प्रतिभा कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
सरायपाली (काकाखबरीलाल).प्रतिभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन बालसी सरायपाली में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव के अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बी.एड. एवं डीएलएड से कुल चार टीम ने हिस्सा लिया जिसमें डीएलएड प्रथम वर्ष ने डीएलएड द्वितीय वर्ष को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा बी एड द्वितीय वर्ष ने प्रथम वर्ष को हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मुकाबला बी एड द्वितीय वर्ष एवं डीएलएड प्रथम वर्ष के बीच खेला गया जिसमें डीएलएड प्रथम वर्ष मैं शानदार तरीके से जीत दर्ज करते हुए फाइनल के विजेता बने साथ ही फाइनल के विजेता एवं प्रतिभा कॉलेज आफ एजुकेशन के शिक्षकों की टीम के बीच सद्भावना मैच खेला गया । जिसमें डीएलएड प्रथम वर्ष की टीम ने टॉस जीतकर सर्वप्रथम गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें प्रतिभा कॉलेज आफ एजुकेशन के शिक्षकों के द्वारा पारी की शुरुआत समिति बारिक एवं रोहित साहू के द्वारा किया गया । रोहित साहू ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 31रन एवं सुमित कुमार बारिक ने 10रन बनाकर पारी को दूसरे छोर से संभाल कर टीम को आगे बढ़ाया साथी विनय चौधरी ने 18 रन एवं डोलेश्वर में 12 रन तथा प्रवीण सर के द्वारा 12 रन के योगदान से कुल 8 ओवर में 90 रन बनाकर डीएलएड प्रथम वर्ष को 91 रन का लक्ष्य दिया । पारी का पीछा करते हुए डीएलएड प्रथम वर्ष की टीम ने कल 8 ओवर में 67 रन बन पाई एवं प्रतिभा कॉलेज आफ एजुकेशन के शिक्षक टीम ने डीएलएड प्रथम वर्ष को 23 रनो से हराकर इस महामुकाबला की विजेता रही पीसीई 11 की तरफ से रूपानंद बारीक के द्वारा घातक गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए मुकेश कुमार पटेल ने एक विकेट लेकर टीम को विजय दिलाई साथ ही सुभाष पटेल एवम कुशन शर्मा की बेहतरीन फील्डिंग की वजह से पीसीई 11 को शानदार जीत हासिल की सभी विद्यार्थियों , प्राचार्य एवं प्राध्यापकों के द्वारा मैच का भरपूर आनंद उठाया।