मुख्यमंत्री ने ‘नवा छत्तीसगढ़ 2025’ के लिए लोगों से की सुझाव भेजने की अपील
रायपुर, 02 सितंबर 2018
काकाखबरीलाल: मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ‘नवा छत्तीसगढ़ 2025’ के लिए राज्य सरकार द्वारा तैयार अटल दृष्टि पत्र को और भी ज्यादा व्यापक बनाने के लिए प्रदेशवासियों से सुझाव भेजने की अपील की है। उन्होंने आज कहा कि नागरिक अपने सुझाव मोबाइल फोन नम्बर 82878-12345 पर मिस्ड कॉल करके भी दे सकते हैं। कॉल करने वाले को मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद जवाबी कॉल किया जाएगा और वे अपने विचार और सुझाव दे सकेंगे। इसके अलावा वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट नवाछत्तीसगढ़ 2025डॉटकॉम
www.navachhattisgarh2025.com, ट्विटर/नवासीजी 2025 @NawaCG2025
फेसबुक नवा छत्तीसगढ़ 2025 ¼NawaChhattisgarh2025½ और वाट्सएप नम्बर 83700-00065 पर भी भेज सकते हैं।
इसके अलावा वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट नवाछत्तीसगढ़ 2025डॉटकॉम
www.navachhattisgarh2025.com, ट्विटर/नवासीजी 2025 @NawaCG2025
फेसबुक नवा छत्तीसगढ़ 2025 ¼NawaChhattisgarh2025½ और वाट्सएप नम्बर 83700-00065 पर भी भेज सकते हैं।