सरायपाली
सरायपाली: शौच जा रही हूं कहकर घर से निकली युवती मामला दर्ज
सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र बलौदा में सावित्री भोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अंतरझोला थाना बलौदा की निवासी है दिनांक 30/11/2023 के सुबह लगभग 07:00 बजे नाबालिक पुत्री कु0 यशोदा भोई उम्र 17 साल 06 महिना घर से शौच के लिए जा रही हूं कहकर निकली थी लेकिन वापस नही आयी। आसपास, रिश्तेदारों में पता तलाश किया कहीं पता नही चला कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। पुलिस ने 363-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.