बसना
बसना: फटाका लेने गये युवक की बाईक पार
बसना( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में लोकेश चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम गिधापाली का निवासी है, टेंट हाऊस का व्यवसाय करता है। कि दिनांक 12.11.2023 को शाम 07.00 बजे अपने घर ग्राम गिधापाली से अपने घर के मोटर सायकलल हिरो स्प्लेण्डर आईस्मार्ट क्र0. CG06 GE 3119 किमती करीबन 12000 रूपये को लेकर चलाते हुये दीपावली का दिन होने से फटाका लेने सीटी ग्राउण्ड बसना आया था। बसना सीटी ग्राउण्ड के अन्दर शिशु मन्दिर स्कूल की ओर अपने मोटर सायकल को खडा कर लक करके फटाका दुकान में फटाका लेने चला गया आधा घंटा बाद अपने मोटर सायकल के पास घर वापस जाने के लिये गया तो वहां पर उक्त मोटर सायकल नहीं था कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल को चोरी कर ले गया। पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.