सरायपाली
सरायपाली: निर्माणकर्ता को नोटिस जारी
सरायपाली( काकाखबरीलाल).नगर पालिका क्षेत्र में अवैध
निर्माण को लेकर पालिका प्रशासन सख्त
हो गया है। बीते दिनों एक मामले में नपा
की टीम ने तत्परता दिखाते हुए वार्ड
क्रमांक 15 में अवैध निर्माणकर्ता पर रोक
लगाने नोटिस जारी किया है। नगरपालिका
से मिली जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक
15 महलपारा निवासी गज्जू गुप्ता के द्वारा
रोड के बीच अवैध अतिक्रमण कर निर्माण
कार्य करने की शिकायत मिलने पर नपा
की टीम द्वारा स्थल निरीक्षण कर
निर्माणकर्ता को नोटिस जारी कर वार्ड में
बना रहे मकान निर्माण पर रोक के साथ
जवाब मांगा गया है। शिकायतकर्ता ने
लिखित में नगर पालिका को सूचना दी थी,
जिसमें उनके वार्ड में अवैध निर्माण कार्य
चलने तथा उससे लोगों को भविष्य में आने
जाने पर तकलीफ होने की संभावना
जतायी गई थी।