कोमाखान: बहु ने की हाथ मुक्का से मारपीट मामला दर्ज
कोमाखान. आरक्षी केद्र में खेमराज ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नंबर 14 कोमाखान में रहता है, कोमाखान में खेमराज सायकल दुकान है जिसका संचालन किया जाता है । दो लड़के हैं बड़ा लड़का शशांक कुमार सोनी एवं छोटा लड़का सिद्धार्थ सोनी है । दोनो की शादी हो गई बड़ा लड़का शशांक सोनी अपने परिवार के साथ रहकर रायपुर में काम करता है छोटा लड़का सिद्धार्थ बटवारा होने से अलग अलग मकान में रहते हैं । छोटे लड़के सिद्धार्थ की शादी बसना राजीव नगर के रूखमणी सोनी के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुआ था । छोटी बहु रूखमणी के साथ एवं पत्नी ममता सोनी के साथ घरेलू बातों को लेकर विवाद होते रहता है । दिनांक 13/11/2023 को सुबह 08:30 बजे बहु रूखमणी सोनी 10000 / रूपये की मांग करने लगी, तब बोला कि मेरे पास उतना पैसा नही है कहां से अभी कर पाऊंगा, इसी बात को लेकर बहु रूखमणी सोनी अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगी, तब घर के बाहर अपनी पत्नी को बोला कि छोटी बहु मार रही है कहकर बाहर निकला तब छोटी बहु घर से बाहर निकलकर गाली गलौच करते हुये फिर से गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारने लगी तब पत्नी मारता देख कर छुड़ाने आई तो बहु पत्नी को भी मारपीट करने लगी । बहु के मारने से पेट में तथा पत्नी को बायें गाल के पास, गले में बायें हाथ में चोंटे आई है । इस घटना को लड़का सिद्धार्थ सोनी एवं मोहल्ले के बहुत से लोग देखे एवं छुड़वाये हैं । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.