सरायपाली
सरायपाली: अंचल में चल रही है जोरो से धान कटाई
सरायपाली( काकाखबरीलाल). अंचल में इस समय धान की कटाई जोरो से चल रहा है. एवं धान खरीदी भी आज से शुरू हो रहा है, पिछले साल की तुलना इस समय अधिक हारवेस्टर के माध्यम से कटाई कर रहे हैं. चुकी सामने दीपावली त्यौहार है इसके कारण त्यौहार धुमधाम से मनाने के लिए लोग जोरो से धान की कटाई में जुटे हुए. जिससे लोग अपनी व परिवार के लिए कपड़े व अन्य जरूरत के सामान खरीदते हैं, साथ ही धनतेरस के अवसर पर सामान खरीदना शुभ भी माना जाता है