सरायपाली: काव्य कलश शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित हुए विनोद
सरायपाली. 9 सितम्बर को खरसिया में काव्य कलश कला साहित्य मंच खरसिया के बैनर तले शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मंच की अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका गुप्ता जी एवं अन्य सदस्यों का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करना था। इसी तारतम्य में अंचल के ग्राम जोगीडीपा के एक छोटे से किसान श्री पदुमलाल चौहान एवं श्रीमती सुमित्रा बाई चौहान के सुपुत्र श्री विनोद कुमार चौहान को शिक्षा के क्षेत्र में अपने अतुलनीय योगदान के लिए काव्य कलश शिक्षक रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि विनोद बचपन से ही मेधावी रहे हैं। उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय में हुई है उसके पश्चात् बारहवीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में पूरी की है। तथा वर्तमान में वे सेजस भंवरपुर में व्याख्याता वाणिज्य के पद पर कार्यरत हैं एवं पिछले 6 सालों से विभिन्न विद्यालयों में अपना शैक्षणिक योगदान देते आ रहे है।
उनके इस विशेष उपलब्धि के लिए उनके माता-पिता दीदी रजनी एवं अंजनी चौहान, भांजा नवल चौहान समेत समस्त ग्रामवासी तथा विद्यालय परिवार के लोगों ने बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।