छत्तीसगढ़

होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बीएससी डिग्री कोर्स और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्रों को रष्ट्रीय होटल प्रबंधन केटरिंग टेक्नालॉजी परिषद, नोएडा से डिप्लोमा प्रदाय किया जाना है। सहायक संचालक, जिला कौशल विकास ने बताया कि शासन द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। इच्छुक युवा उक्त पाठ्यक्रम में तीन वर्ष की डिग्री एवं डेढ़ वर्ष का डिप्लोमा कोर्स कर सकता है। इसके तहत इंस्टीट्यूट में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए आयु सीमा में छूट प्रदाय की गई है और बेरोजगार युवाओं को इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित होटल प्रबंधन विषय में शिक्षा प्रदान कर उच्च स्तर के होटल्स में त्वरित रोजगार प्रदाय किया जा सकता है। के आगामी शैक्षणिक सत्र की कक्षाओं का संचालन 7 अगस्त से किया जाना है। इसके लिए जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त इच्छुक अनुसूचित जाति, जनजाति बीपीएल कार्डधारी एवं खनन प्रभावित अथवा अन्य क्षेत्रों से ऐसे छात्र, छात्राएं जो रोजगारपरक कोर्स में पढ़ाई करना चाहते हैं तथा जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12 वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंक है, वे इसका लाभ लेने के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण, जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय के प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक 10 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!