सांकरा
सांकरा : रांपा से सिर पर बोला धावा मामला दर्ज
सांकरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में बंशी बंजारा ने पुलिस को बताया कि ग्राम बडे लोरम का रहने वाला हैं । कृषि कार्य करता हैं । कक्षा 09 वी तक पढा हैं । दिनांक 06.07.23 के दोपहर करीबन 03.00 बजे गांव का जगतु बंजारा जमीन से रास्ता निकाल रहा था जिसे जाकर मना किया जो वाद विवाद करने लगा कई बार जगतु को बोला मेरा जमीन है क्यों रास्ता बना रहे हो इतने में जगतु आवेश में आकर गंदी गंदी गाली गुप्तार करते हुए अपने हाथ में रखे रांपा से सिर व बायें हाथ में मारकर चोट पहूंचा कर जान से मारने की धमकी दिया जिससे सिर व हाथ में दर्द हो रहा है । घटना को गांव के कई लोग देखे व सुने है । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.