भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी , राज्यपाल बलराम दास टंडन सहितअमर शहीदों को श्रद्धांजलि ।
पिथौरा ।नगर में आज शाम शहीद स्मारक चौक में भारत रत्न , पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार , कवि ह्रदय माननीय अटल बिहारी वाजपेयी , महामहिम राज्यपाल बलराम दास टंडन के निधन , स्वतंत्रता के अमर शहीदों , नगर के वीर सपूत शहीद प्रमोद पटेल , शहीद विवेकानंद त्रिपाठी सहित असंख्य शहीद देशभक्तों को प्रबुद्ध नागरिकों , विभिन्न सामाजिक संगठनो , पत्रकारों , साहित्यकारों , पुलिस प्रशासन से जुड़े पुलिस कर्मियों, व्यवसायियों आदि की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर शोक सभा को संबोधित करते समाजसेवी त्रिलोक आजमानी ने देश के अमर शहीदों को याद करते हुये उन अमर शहीदों के देशवासियों को ऋणी बताते उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया । पत्रकार आकाश अग्रवाल ने अमर शहीदों के भारत माता की शान के लिये किये कार्यों को विस्तार से जानकारी देते हुये एकता अखंडता बनाते हुये देश हीत में कार्य करने का उपस्थित जनों को आव्हान किया साथ ही उन्होंने देश के अमर शहीदों के अमृत वचनों का भी उल्लेख किया । इस अवसर नवीन द्वारा भारत माता की महाआरती की गई । अंत में अमर शहीदों व देश के महान विभूतियों पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी , महामहिम बलरामदास टंडन के निधन व अमर शहीदों को श्र्द्धांजलि स्वरूप दीप प्रज्ज्वलित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया । श्रद्धांजलि सभा का संचालन साहित्यकार व पत्रकार संतोष गुप्ता ने व आभार प्रदर्शन समाजसेवी गुरुदीप चावला ने किया । श्रद्धांजलि सभा में शहीद परिवार के परिजन विभिन्न सामाजिक संगठनो से जुड़े लोग , व्यवसायी , पत्रकार , साहित्यकार , विभिन्न दलों के नेता , पार्षद , सहित काफी संख्या में नागरिक जन उपस्थित थे ।
फोटो