असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए निकली भर्ती
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) इंदौर ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iiti.ac.in पर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 अप्रैल 2023 है। यहां असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 34 खाली पदों पर भर्ती होगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पीएचडी के डिग्री होनी चाहिए। वहीं कम से कम तीन वर्ष का अनुभव भी जरूरी है।
एज लिमिट
आवेदकों की उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर शाॅर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इंटरव्यू की जानकारी आवेदकों को उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी के माध्यम से दी जाएगी।
सैलरी
सहायक प्रोफेसर ग्रेड I पद के लिए हर महीने न्यूनतम 1,01,500 रुपये और सहायक प्रोफेसर ग्रेड II के लिए 70,900 रुपये सैलरी मिलेगी। इन पदों पर भारत सरकार के नियमों के अनुसार डीए, एचआरए और परिवहन भत्ते (टीए) भत्ते भी मिलेंगे।
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iiti.ac.in पर जाएं।
अब रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं।
यहां संबंधित पद के लिए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
मांगे गए डिटेल्स को दर्ज करें।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें।