सारंगढ
सारंगढ़ :पुरानी विवाद को लेकर पत्थर से हमला
सारंगढ़. आरक्षी केन्द्र में विपिन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कटेकोनी का रहने वाला है रोजी मजदुरी का काम करता है कि दिनांक 08.02.2023 के करीबन 08.00 बजे रात्रि में छिद बजार से अपने घर जा रहा था कि गांव के विश्भवर बंजारे के घर सामने गली में पहुचा था कि उसी समय मौहारडीपा तरफ से संजू कुर्रे शराब के नशे में आया और पुरानी विवाद को लेकर देख कर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से चेहरे मुह मारपीट किया एवं पत्थर से सिर को मारा है जिसे चोट लग कर खुन निकला है घटना को गांव का राम विलास कुर्रे देखा है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.