सरायपाली
सरायपाली :बानीगिरोला में श्रीमद भागवत कथा 27 से
सरायपाली( काकाखबरीलाल). सरायपाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बानीगिरोला में श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन 27 फरवरी 2023 से 5 मार्च 2023 तक किया जा रहा है लोगों से अपील की गयी है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर भागवत कथा का आनंद उठावें. साथ ही 5 मार्च को महाभंडारा का आयोजन किया गया है.
नोट: समस्त श्रद्धालुओं के लिए कथा पश्चात प्रतिदिन भोजन व्यवस्था.
संपर्क करें-7999943660, 8817198838