सरायपाली

सरायपाली :धनुजात्रा देखने आये युवक की बाईक चोरी

सरायपाली (काकाखबरीलाल).  आरक्षी केन्द्र में अनिल कुमार बरिहा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह  ग्राम कोकडी पोस्ट गेरा्  तहसील सरायपाली जिला महासमुन्द छ0ग0 का निवासी है विगत रात्रि दिनांक 21.12.2022 को समय लगभग रात्रि 10/00 बजे वह धनुजात्रा देखने बलौदा आया था उन्होंने अपना दोपहिया वाहन को गिरजा कृषि सेवा केन्द्र बलौदा के सामने खडा किया था उसके बाद उनके दोपहिया वाहन चोरी हो गया उनके नीला रंग का मोटर सायकल Honda SP Shine चोरी हो गया जिसका पंजीयन क्रमांक CG06 GP 6876 एवं इंजन नंबर JC73ET2230931 चेचिस नंबर ME4JC73LJ121341 है उक्त मोटर सायकल उनके ही नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!