सरायपाली :भूमाफियों पर कार्रवाई की मांग
सरायपाली (काकाखबरीलाल). शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से प्लाटिंग कर कॉलोनी निर्माणकर्ताओं, भूमाफियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेद्र शर्मा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली को पत्र प्रेषित किया है। प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार शर्मा ने एसडीएम को दिए पत्र में उल्लेख किया है कि पूर्व अनुविभागीय अधिकारी नम्रता जैन द्वारा अवैध प्लाटिंग एवं अवैध कॉलोनी निर्माण पर अंकुश लगाने पुरी मेहनत एवं निष्ठा से कार्य करते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अवैध कार्यों को दण्डित करने जांच कर प्रतिवेदन तैयार किया गया था। ग्रामीण क्षेत्र में जिन पटवारियों को प्राथमिकी दर्ज किए जाने के निर्देश पश्चात निर्देश की अवज्ञा विलंब का कारण की उचित समीक्षा कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में विधि की जानकारी होते हुए पटवारियों द्वारा भू खण्ड विक्रय के लिए बिक्री नकल दिया जाना तथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा उक्त अवैध प्लाटिंग के अपराध के लिए समान रूप से दोषी है। अतः उक्त लोगों पर शीघ्र कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग की गई है।