पिथौरा : सोनासिल्ली पाडेपाली के मध्य अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत
पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में शतवन खडिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सरगतोरा में रहता है रोजी मजदूरी का काम करता है कि दिनांक 24.11.2022 को सालिक राम खडिया अपने दोस्त रवि के साथ मोटर सायकल से शाम करीब 05 बजे उनके घर ग्राम सरगतोरा आये थे शाम करीब 06.45 बजे मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG 22 7036 में घर ग्राम रोडा जाने के लिये निकले थे कि ग्राम सोनासिल्ली एवं पाडेपाली के मध्य रोड में बरगद पेड़ के पास कोई अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर सामने से उनके डेड साला के मोटर सायकल क्रमांक CG 22 7036 को ठोकर मारकर एक्सीडेंण्ट कर दिया जिससे मोटर सायकल क्षतिग्रस्त होकर उनके डेड साला सालिक राम खडिया के पेट एवं शरीर में आई चोटो के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गया मोटर सायकल के पीछे बैठे रवि के चेहरे में चोंट लगा है। पुलिस ने 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.