कोमाखान :भालू के हमले से दो घायल
कोमाखान तहसील अंतर्गत ग्राम टेमरी में भालू के हमले से महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि भालू सुबह 8 बजे खेत में काम कर रही महिला एवं युवक पर हमला किया। इस हमले में महिला के ऑख कान और मूंह पर गंभीर चोटे वहीं युवक को गंभीर चोटें आई है। बतादें मादा भालू के साथ दो शावक भी है। जो इस क्षेत्र में लगातार कई दिनों से घुम रहे हैं। इस घटना के बाद लोगों में दहशत है।
ग्रामीणों के अनुसार, शाम ढलते ही गांव की ओर भालू दस्तक देता है, और सुबह होते ही जंगल की ओर वापस लौट जाता है लेकिन आज देर सुबह बाद भी भालू वापस नहीं लौट पाया जिसके वजह से ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बताया टेमरी निवासी दशोदा बाई पति चंदेलाल (45) जो आज सुबह खेत में काम करने गई हुई थी, अचानक भालू आमने-सामने आ गया, जिससे महिला भाग नहीं पाई और उस पर भालू ने हमला कर दिया। वहीं लोचन पिता गोविंद (35) पर हमला किया है। हमले के बाद गंभीर रूप से महिला को बागबाहरा सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया है। वहीं लोचन गोविंद (35) को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।