महासमुंद : शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
तुमगांव. कुमारी सोनकर ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मुण्डरा जिला रायपुर की रहने वाली है । वह अपने पिता के घर मातर त्यौहार देखने के लिये आयी थी। दिनांक 27 अक्टूबर के रात्रि 09 बजे उनके पिताजी लालाराम सोनकर जो घर के बाहर था उसी समय गांव के नारायण, देवा, मनोज, कामता आये और पैसा शराब पीने के लिये मांगे तब पिताजी पैसा नहीं है कहने पर नारायण, देवा, मनोज, कामता के द्वारा गाली गुप्तार कर मारपीट करने लगे। लडाई झगडा की आवाज सुनकर वह बीच बचाव करने आयी तो आरोपीण उनके साथ धक्का मुक्की गली गुप्तारा कर जान से मारने की धमकी दिये धक्की मुक्की करने से उनके गला में पहने सोने के मंगलसूत्र की दो पत्ती एवं नगदी पर्श में रखे 1500 रूपये कहीं गुम हो गया है। खोजबीन किये नहीं मिला है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है