छत्तीसगढ़

दही का इस्तेमाल ईन चीजों के लिए कर सकते हैं

दही जिसका इस्तेमाल आमतौर पर घरों में ब्यूटी से लेकर सब्जी और अन्य रेसिपी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। घरों में दही से स्वादिष्ट रेसिपी जैसे कढ़ी, रायता, दही चावल आदि बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा त्वचा की सफाई और अन्य घरेलू नुस्खों के लिए दही का उपयोग किया जाता है। फूड और ब्यूटी के साथ साथ दही का उपयोग आप किचन की सफाई के लिए कर सकते हैं। जी हां आपने सही सुना है, चुकिं दही का स्वाद खट्टा होता है इसलिए इसका उपयोग सफाई के लिए कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि दही का इस्तेमाल हम किन चीजों के लिए कर सकते हैं।
फर्श की सफाई
आज भी बहुत से घरों में टाइल्स नहीं बल्कि सीमेंट के फर्श हैं, ज्यादातर गांव और छोटे शहरों में आपको सीमेंट के फर्श ही देखने को मिलेंगे। धूल-मिट्टी और पानी से फर्श गंदे हो जाते हैं, ऐसे में आप दही या छाछ से सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस फर्श में दही या छाछ फर्श में छिड़ककर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में पानी से धो लें या गिले कपड़े से पोछा लगा लें।
पीतल के बर्तन
दही से आप पुराने पीतल के बर्तन या भगवान के पीतल की मूर्ति और प्रसाद चढ़ाने वाले बर्तन को चमका सकते हैं। इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको बर्तनों को साफ करते वक्त एक कटोरी में दही (दही के ब्यूटी टिप्स) लेना है और उसे हाथ में लेकर बर्तन को रगड़कर साफ करें। जब बर्तन साफ होकर चमक जाए तो आप डिटर्जेंट से साफ करके पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई
तांबे के बर्तन
ये तो आपने सुना होगा कि तांबे के बर्तन को आप साफ करने के लिए खट्टी चीजें जैसे इमली (इमली चावल रेसिपी), नींबू, सिरका का उपयोग कर सकते हैं। इन सभी चीजों के अलावा आप पीतल के बर्तन को दही से भी साफ कर सकते हैं। दही से बर्तन साफ करने के लिए आपको दही से तांबे के बर्तन को रगड़ना है। थोड़ी ही देर में आपके बर्तन नए जैसे चमकने लगेंगे।
गंदे और चिपचिपे जगहों की सफाई
रोज-रोज के सफाई के बावजूद भी किचन में तेल, मसाले और भाप के कारण गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में आप रोज सफाई करते वक्त दही में डिटर्जेंट (डिटर्जेंट यूज) मिलाकर गंदे चिपचिपे जगहों की सफाई कर सकते हैं। दही और डिटर्जेंट की मदद से आप तेल मसाले की चिकनाई अच्छे से साफ कर सकते हैं।
तो ये रही दही से जुड़ी आसान टिप्स जिनके इस्तेमाल से आप पीतल, तांबे और फर्श की सफाई कर सकते हैं। हमें उम्मीद है आपको सफाई के ये तरीके पसंद आए होंगे। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। इस लेख को लाइक और शेयर जरूर करें।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!