नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल ने मनाया भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ दीवाली
महासमुंद(काकाखबरीलाल)। दीपावली के शुभ अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने महासमुंद लोकसभा सांसद श्री चुन्नी लाल साहू , पूर्व संसदीय सचिव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी ओम प्रकाश चौधरी, भाजपा नेता श्री शंकर अग्रवाल, श्री प्रेम शंकर पटेल जी पूर्व राज्य मंत्री श्री चंद्रशेखर पांडे, डॉ.एनके अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल, बसना मंडल अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल, पिथौरा मंडल अध्यक्ष श्री नरेश सिंघल, सतपाल सिंह छाबड़ा समेत बसना विधानसभा के पांचों मंडल के भाजपा पदाधिकारियों से सौजन्य मुलाकात कर दिपावली की बधाई दी।
साथ ही नीलांचल सेवा समिति के उर्जावान टीम के मुख्यालय प्रभारी शीत गुप्ता, मीडिया सलाहकार व मुख्यालय प्रभारी जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, गणेश बोरवेल मैनेजर सतीश देवता समेत समस्त कर्मचारियों और नगर पंचायत बसना के जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों को मिष्ठान व उपहार भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की। दिनभर अंचलवासियों ने डॉ.सम्पत अग्रवाल से सौजन्य भेंट मुलाकात कर दीपावली की बधाई दी।
नीलांचल भवन में बनारस के विख्यात पंडितों द्वारा महालक्ष्मी पूजन किया जा रहा है जिसमें देर शाम पूर्व संसदीय सचिव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी व भाजपा नेता ओम प्रकाश चौधरी पूजन में शामिल होकर नीलांचल भवन में दिवाली मनाई। इस दौरान डॉ सम्पत अग्रवाल के साथ उनके सुपुत्र नगर पंचायत बसना के उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, नीलांचल सलाहकार अमित अग्रवाल व पार्षद किशन अग्रवाल समेत परिवार जन उपस्थित थे।