सरायपाली

सरायपाली : सर्व यादव समाज के तत्वधान में शिशुपाल पर्वत के रमणीय स्थल में बैठक का आयोजन किया गया

सरायपाली सर्व यादव समाज सरायपाली के तत्वाधान में शिशुपाल पर्वत घोड़ाधार परिक्षेत्र अर्तुण्डा दुर्गा माता मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम ईष्ट देव भगवान श्री कृष्ण के चरणों में धूप दीप जलाकर सभी परिक्षेत्र प्रमुख एवं सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना किया गया।

तत्पश्चात सम्माननीय अतिथियों का परिचय व सम्मान स्वागत तिलक एवं राधे राधे गमछा पहनाकर (महामंत्री) दुर्वादल यादव (सचिव) यशवंत यादव के द्वारा किया गया। उद्बोधन की कड़ी में (संरक्षक) जगन्नाथ यादव ने सर्व यादव समाज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा। सरायपाली में बीजारोपण प्रांताध्यक्ष रमेश यदु ने सन 1998 में किया था। (संरक्षक) ध्रुव मलिक ने समाज में हम सबको संगठित होकर रहने एवं समाज के विकास में कार्य करने पर जोर दिया। मधुसूदन यादव ने अपने आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करने पर बल दिया। मनोज यादव ने समाज के विकास के लिए हमें कुछ न कुछ सहयोग करना चाहिए कहा।कौशिक यादव ने शिक्षा पर बल देते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया। परि.अध्यक्ष सम्पत यादव ने समाज के विकास के लिए हमें मिलजुल कर काम करना होगा कहा। (अध्यक्ष) विजय यादव ने समाज को संगठित एवं मजबूत करने ,बच्चों में संस्कार, शिक्षा ,नारी सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, नशा मुक्ति, युवाओं को रोजगार से जोड़ना , छात्रावास भवन निर्माण सरायपाली एवं सामाजिक भवन निर्माण परिक्षेत्र अर्तुण्डा (घोडाधार )पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!